कुढ़नी उपचुनाव में भाजपा की जीत के बाद सुमो का CM नितीश पर हमला, कहा- `दें इस्तीफा`
Dec 08, 2022, 19:22 PM IST
कुढ़नी विधानसभा चुनाव में मतगणना को लेकर कांटे का मुकाबला देखने को मिला लेकिन अंतिम कुछ राउंड में बीजेपी ने निर्णायक बढ़त बनायी जो जित में तब्दील हो गयी, इस जित के बाद पटना बीजेपी पार्टी कार्यालय में जश्न का माहौल दिखा और अबीर गुलाल से लेकर आतिशबाजी और मुंह मीठा करने का दौर चला, बीजेपी के लिए इस जित के ख़ास मायने है और इससे पार्टी के नेता और कार्यकर्ता खासे उत्साहित हैं साथ ही बीजेपी के लोग अब कह रहे हैं कि यह परिणाम सिर्फ टेलर है फिल्म 2024 में सामने आएगी, बीजेपी इस जित के बाद अपनी उपलब्धि गिनाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग कर दी