सुनील ग्रोवर का दिखा निराला अंदाज, सड़क किनारे बेचने लगे...
Nov 15, 2022, 22:55 PM IST
सुनील ग्रोवर का दिखा निराला अंदाज. वीडियो में सुनील ग्रोवर सड़क किनारे एक मूंगफली की दुकान पर मूंगफली बेचते नजर आ रहे हैं. वहां पहुंचकर सुनील ग्रोवर दुकान में बैठ जाते हैं और फिर बैठकर मूंगफली को भूनने लगते हैं. वीडियो देखकर आपको ऐसा लगेगा कि जैसे सड़क किनारे सुनील ग्रोवर की ही दुकान है और वह बैठकर मूंगफली बेच रहे हैं. वह बार-बार कड़ाही से मूंगफली निकालते हैं और फिर उसको भूनते हैं और फिर उसे बीच-बीच में उछाल देते हैं.