एयरपोर्ट डिपार्चर के दौरान स्पॉट हुए सनी सिंह, फिल्म `सोनू के टीटू की स्वीटी` में आये थे नजर
Wed, 22 Mar 2023-6:55 pm,
सनी सिंह को एयरपोर्ट डिपार्चर के दौरान स्पॉट किया गया. ब्लैक ऑउटफिट और कैप में वह हैंडसम लग रहे थे. सनी सिंह पपराज़ी को अपनी तस्वीर लेने के लिए रुके. सनी सिंह आखिरी बार फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' में नजर आए थे.