Jharkhand में Suo-Moto म्यूटेशन प्रणाली लागू, जमीन की दाखिल खारिज आसान
Dec 02, 2022, 06:44 AM IST
झारखंड (Jharkhand) में Suo-Moto म्यूटेशन प्रणाली लागू हो गयी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने प्रोजेक्ट भवन में राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के तहत इसका उद्घाटन किया. इस नयी प्रणाली के तहत अब रजिट्रेशन के तुंरत बाद जमीन के दाखिल खारिज की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.