Supaul Flood: सुपौल में दो घंटे की बारिश ने ही खोल दी नगर की पोल पट्टी
Aug 12, 2023, 12:49 PM IST
Supaul Flood: सुपौल में लगातार हो रही से बारिश में नगर पंचायत सिमराही की पोल पट्टी खोल कर रख दी है. सड़क, घर, दुकान में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है. सिमराही नगर पंचायत का ये बुरा हाल महज 2 घंटे के बारिश में हो गया.