सुपौल के पूर्व राजद विधायक के बिगड़े बोल, ब्राह्मणों को बताया बाहरी, मचा सियासी घमासान
May 02, 2023, 21:11 PM IST
Yaduvansh Kumar Yadav told Brahmins Outsiders: सुपौल से राजद के पूर्व विधायक के बिगड़े बोल,ब्राह्मणों को बताया बाहरी. कहा-एक भी ब्राह्मण भारत देश के नहीं हैं, सभी रूस और अन्य देश से आये हैं. इन्हें बाहर भागना जरूरी. इसी मामले पर जेडीयू का बयान सामने आया है. जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि ऐसे घटिया बयान देने वालों पर आरजेडी को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए.