Supaul News: देशी शराब पीने से युवक की बिगड़ी हालत, प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल रेफर
Aug 17, 2023, 23:27 PM IST
Supaul News: बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद आए दिन शराब की खेप बरामद हो रही है. लोग छुप छुप कर शराब पीते रहते हैं. इस दौरान कुछ लोग ऐसी शराब का सेवन भी करते हैं. जो उसके लिए जोखिम भरा कदम साबित होता है. ऐसा ही एक मामला राघोपुर थाना क्षेत्र के हुलास गांव से सामने आया है जहां एक युवक देशी शराब पीने के बाद बेहोश हो गया और उसकी तबीयत बिगड़ गई. आनन-फानन में परिजन उसे देर रात रेफरल अस्पताल राघोपुर लेकर आये. लेकिन चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया है.