Sheikhpura News: Supreme Court के जस्टिस Sanjay Karol ने शेखपुरा के विष्णुधाम मंदिर में की पूजा-अर्जना, बाबा कामेश्वर नाथ के भी किए दर्शन
Sheikhpura News: सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संजय करोल बिहार के शेखपुरा पहुंचे. जहां न्यायधीश संजय करोल ने बरबीघा प्रखंड के पास स्थित विष्णुधाम मंदिर में पूजा-अर्चना की. जिसके बाद उन्होंने शेखपुरा के बाबा कामेश्वर नाथ में भी पूजा-अर्जना की. इस दौरान जिला जज सहित भारी संख्या में पुलिस के जवान भी मौजूद रहे. देखें वीडियो.