Surya Grahan Timing in Patna : जानिए पटना में कब देख सकते हैं सूर्यग्रहण ?
Oct 25, 2022, 15:22 PM IST
आज साल का अंतिम सूर्यग्रहण लगेगा...ग्रहण का लगना भारत भर में नकारात्मक माना जाता है. इस दौरान किए जाने वाले कार्यों को लेकर भारत ही नहीं विश्व भर में अलग-अलग मान्यताएं हैं. मानते हैं कि इस दौरान कुछ कार्यों को नहीं किया जाना चाहिए. अगर इस दौरान वर्जित कार्य किए जाएं तो यह दुर्भाग्य लाता है...इस वीडियो में जानिए पटना में कब देख सकते हैं सूर्यग्रहण ?