Suryakumar Yadav ने Virat Kohli को लिखा `भाऊ ढेर सारा प्यार`, बैटिंग देख पूर्व कप्तान ने शेयर किया था स्टेटस
Jan 08, 2023, 17:11 PM IST
सूर्यकुमार यादव ने क्लासिक पारी खेली और राजकोट में शानदार शतक लगाया. इसके बाद विराट कोहली समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों ने श्रीलंका के खिलाफ उनकी पारी की तारीफ की. विराट कोहली की इंस्टाग्राम स्टोरी में खुद को देखकर सूर्यकुमार यादव भावुक हो गए. सूर्यकुमार यादव ने जवाब में लिखा, भाई ढेर सारा प्यार, जल्द मिलते हैं.