Sushil Modi का CM Nitish kumar पर हमला.Mahagathbandhan में जाते ही नीतीश पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप
Oct 26, 2022, 14:48 PM IST
बीजेपी सांसद सुशील मोदी ( Sushil Modi ) ने सीएम नीतीश ( CM Nitish kumar ) पर हमला बोला है.सुशील मोदी ने ( Mahagathbandhan ) में जाते ही नीतीश पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है...बीजेपी सांसद ने कहा- 'Medical और Engineering में लड़कियों के लिए 33% आरक्षण का वायदा महागठबंधन में शामिल होते ही नीतीश कुमार भूल गए? लगभग 3700 लड़कियां नामांकन से वंचित हैं'