Sushil Modi बोले- `Nitish Kumar की जमानत जब्त होगी`
Sep 18, 2022, 18:55 PM IST
बीजेपी नेता सुशील मोदी ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है, उन्होने नीतीश कुमार को खुली चुनौती देते हुए कहा कि 'नीतीश जी चाहे फूलपुर से चुनाव लड़ें या मिर्जापुर से, जमानत जब्त होगी'.... सुशील मोदी ने कहा कि 'नीतीश जी जनता का मूड भांप कर बिहार से इतना डर गए हैं कि UP जाने की सोच रहे हैं'...सुनिए और क्या बोले सुशील मोदी !