Sushil Modi ने बताया शराबबंदी से Bihar को हो रहा कितना नुकसान
Nov 29, 2022, 15:44 PM IST
बीजेपी नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के ट्वीट से सियासत भड़क उठी है, दरअसल सुमो ने नीतीश सरकार के कामकाज पर सवाल खड़े करते हुए शराबबंदी को लेकर एक आंकड़ा पेश किया है, उन्होने लिखा 'शराबबंदी से 6000 करोड़ की सालाना क्षति हो रही है'...देखिए पूरी ख़बर !