Bodhgaya में रुकी संदिग्ध Chinese महिला
Dec 29, 2022, 14:00 PM IST
बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा इन दिनों बौद्ध स्मप्रदाय के तीर्थस्थल बोध गया प्रवास पर हैं. इस दौरान एक चीनी महिला के बोध गया में रहने और धर्म गुरु की जासूसी करने की आशंका को लेकर महिला का स्केच जारी किया गया है. पुलिस को चीनी महिला के स्पाई होने का शक है...देखिए पूरी ख़बर !