Patna City में मिली Monkeypox की संदिग्ध मरीज
Jul 27, 2022, 16:01 PM IST
पटना में मंकी पॉक्स ( Monkeypox in Bihar) की एक संदिग्ध मरीज मिली हैं. पटनासिटी में खाजेकलां की गुरहट्टा इलाके में एक महिला में मंकी पॉक्स के लक्षण पाए गए हैं. पीएमसीएच की टीम में महिला से जांच सैंपल लिए हैं, स्वास्थ्य विभाग ने मंकीपॉक्स को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की है, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बैठक की अध्यक्षता की...बैठक में मंकीपॉक्स के खिलाफ जरूरी एहतियाती कदम उठाने के सुझाव दिए गए....देखिए पूरी ख़बर !