निलंबित IAS Pooja Singhal को PMLA कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा, ED के स्पेशल कोर्ट में किया था सरेंडर
Apr 12, 2023, 16:00 PM IST
IAS Pooja Singhal Sent to Judicial Custody: मनी लॉन्ड्रिंग की आरोपी निलंबित IAS अधिकारी पूजा सिंघल ने बुधवार को रांची ED की विशेष कोर्ट में सरेंडर कर दिया. इसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पूजा सिंघल को सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत की अवधि आज पूरी हो गयी थी, जिसके बाद उन्होंने ED कोर्ट के समक्ष सरेंडर किया. पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में कल यानी गुरुवार को सुनवाई होनी है. तब तक उनका ठिकाना बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार होगा.