स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का निधन, PM मोदी सहित इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
Sun, 11 Sep 2022-7:44 pm,
द्वारका की शारदा पीठ और ज्योर्तिमठ बद्रीनाथ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती रविवार को ब्रह्मलीन हो गए. वह 99 साल के थे और हाल ही में 3 सितंबर को उनका जन्मदिवस मनाया गया था. स्वामी शंकराचार्य मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर के झोतेश्वर मंदिर में अपनी अंतिम सांस ली. शंकराचार्य ने राम मंदिर निर्माण के लिए लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी. आजादी के आंदोलन में भी भाग लिया. स्वरूपानंद सरस्वती को हिंदुओं का सबसे बड़ा धर्मगुरु माना जाता था.