Swati Mishra Exclusive: छठ की तैयारियों के बीच `राम आएंगे` फेम गायिका स्वाति मिश्रा से Zee Media की खास बातचीत, देखें एक्सक्यूलसिव इंटरव्यू
Swati Mishra Exclusive Interview: राम आएंगे फेम की गायिका स्वाति मिश्रा पहुची छपरा छठ मनाने अपने पैतृक गांव माला पहुची, zee मीडिया से एक्सक्यूलसिव बातचीत में स्वाति ने zee मीडिया के दर्शकों के लिए गया छठ का गाना, शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य के लिए भगवान से दुआ मांगी कहा जिसे सुनकर बड़ी हुई वैसे कलाकार के तबियत खराब होने से व्यथित हु, वही zee के दर्शकों को कहा आप स्वक्षता और शुद्धता के साथ छठ मनाए. देखें वीडियो.