स्विगी डिलीवरी बॉय का अनूठा रुप, देखें वायरल वीडियो
Jul 04, 2022, 13:22 PM IST
मुंबई में एक स्विगी एजेंट के वीडियो ने नेटिज़ेंस को हैरत में डाल दिया है। वीडियो में स्विगी डिलीवरी मैन बारिश के दौरान सफे़द घोड़े की सवारी करता हुआ नज़र आया. जिसके बाद नेटिज़ेंस बोल पड़े पेट्रोल बचाने का ये धाँसू आइडिया है. खाना पहुँचाने का ये अजूबा ढंग सोशल मीडिया पर खूब व्यूज़ बटोर रहा है.