मंकीपॉक्स के लक्षण
Jul 27, 2022, 15:26 PM IST
मंकीपॉक्स वायरस की शुरुआत सबसे पहले चेहरे से होती है. लेकिन इसके होने से पहले के कई सारे ऐसे लक्षण है जिसे देखकर और महसूस करके आप पता लगा सकते हैं कि आपको मंकीपॉक्स होने वाला है. जैसे बार-बार तेज बुखार आना और पीठ और मांसपेशियों में दर्द का होना.