T20 के स्टार गेंदबाज Mukesh Kumar ने Gopalganj में दी रिसेप्शन पार्टी, देखें वीडियो
Dec 05, 2023, 14:44 PM IST
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज व गोपालगंज के लाल मुकेश कुमार कल शादी के बाद गोपालगंज पहुंचे, जहाँ सिद्धपीठ थावे दुर्गा मंदिर में अपनी पत्नी दिव्या सिंह के साथ पूजा अर्चना की. वही मुकेश देर शाम अपने पैतृक गांव में अपनी शादी के बाद रिसेप्शन में मेहमानों का स्वागत करते नजर आए. बता दें कि बीते 28 नवम्बर को गोरखपुर के एक होटल में मुकेश और दिव्या शादी के बंधन में बंधे थे. जिसके बाद 29 नवम्बर को सुबह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे टी20 मैच में शामिल होने के लिए रवाना हो गए. 3 दिसम्बर को मैच में तीन विकेट लेकर अच्छा प्रदर्शन करने के बाद मुकेश 4 को गोपालगंज पहुंचे जहां शादी के बाद आयोजित भोज में मेहमानों का स्वागत किया. मुकेश ने अपनी शादी को लेकर बताया कि अच्छा लग रहा है जिसके साथ पहले से संबंध रहा है अब दूसरी पारी की शुरुआत कर रहा हूँ यह मैच भी अच्छा खेलूंगा.