Rajgir Glass Bridge से लीजिए गजब के नजारे
Jun 10, 2022, 10:33 AM IST
बिहार में एक से बढ़कर एक टूरिस्ट प्लेस (Tourist Places in Bihar) है. नालंदा का राजगीर इको टूररिज्म का केंद्र ( Tourist Places in Rajgir) बनता जा रहा है. राजगीर में प्रकृति को नजदीक से निहारने के लिए एक से बढ़कर एक जगह है, इनमें से एक है ग्लास ब्रिज...इस वीडियो में उठाइए ग्लास ब्रिज से दिखने वाले नज़ारों का लुत्फ !