Takshak Naag Video: रांची में मिला राजा परीक्षित को डंसने वाला सांप! `तक्षक नाग` के नाम से मशहूर
Ranchi Takshak Naag Video Viral: झारखंड की राजधानी रांची में अनोखा दृश्य देखने को मिला है. दरअसल, वहां राजा परीक्षित को काटने वाला सांप 'तक्षक नाग' देखा गया है. बताया जाता है कि इसी सांप की प्रजाति राजा परीक्षित को डंसा था. इसके साथ ही इस प्रजाति के सांपों में उड़ने की भी क्षमता होती है. देखें वीडियो.