Tamil Nadu Violence: बिहारी मजदूरों के लिए Mukesh Sahani ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
Mar 04, 2023, 00:11 AM IST
तमिलनाडु (Tamil Nadu Violence ) में बिहार के मजदूरों (Bihari Majdoor) की सहायता के लिए वीआईपी ने हेल्पलाइन नंबर (helpline number Tamil Nadu) जारी किया है .पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी (Mukesh Sahani OnTamil Nadu Violence ) ने कहा कि बिहार के मजदूरों की सहायता के लिए पार्टी हमेशा तैयार है . साथ ही उन्होंने हमले की निंदा करते हुए कहा कि . तमिलनाडु में काम कर रहे बिहार के भाइयों पर हो रहे अत्याचार और बर्बरतापूर्ण हमले की जितनी निंदा की जाये उतनी कम है ..लेकिन इस दुख की घड़ी में उन सभी भाइयों के साथ हम खड़े हैं और हर संभव मदद के लिए तैयार हैं.. ..सहनी ने कहा कि.. इसके लिए पार्टी की ओर से हेल्प लाइन नंबर- 9155990238 भी जारी किया गया है...जिस पर तमिलनाडु में रहने वाले बिहार के लोग कॉल या व्हाट्सअप कर संपर्क कर सकते हैं.