Tamil Nadu Violence: तमिलनाडु में Jharkhand के श्रमिकों के साथ हिंसा !
Mar 07, 2023, 03:33 AM IST
तमिलनाडु (Tamil Nadu Violence) में उत्तर भारतीय लोगों के साथ हिंसा की खबरों ने बिहार और झारखंड ( Jharkhand Laborers in Tamilnadu) को चिंता में डाला हुआ है. तमिलनाडु में सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि झारखंड के मजदूरों के साथ भी हमलों के अलावा मारपीट की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. लिहाजा तमिलनाडु से मजदूरों की वापसी की सिलसिला शुरू हो गया है. .पिछले 2-4 दिनों में कई मजदूर झारखंड वापस लौटे हैं...लेकिन कई अभी भी वहीं फंसे हुए हैं...ऐसे में झारखंड सरकार ने प्रवासी मजदूरों को लेकर एक विशेष टीम बनायी है...जो पूरे मामले पर नजर रखेगी...और उन्हें वापस लाने की कोशिश करेगी...