Tamil Nadu Violence: तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों की हत्या का क्या है सच?
Mar 03, 2023, 23:55 PM IST
तमिलनाडु (Tamil Nadu Violence) में बिहार के मजदूरों के साथ क्या हुआ. .ये बड़ा सवाल है....बीजेपी (BJP On Tamil Nadu Violence) दावा कर रही है कि तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों के साथ बर्बरता किया गया है. वहीं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav On Tamil Nadu Violence) पूरी खबर को ही फर्जी बता रहे हैं. .हालांकि आज बीजेपी के नेताओं ने सीएम नीतीश कुमार से मिलकर एक प्रतिनिधि मंडल को तमिलनाडु भेजने की मांग की. जिसे सीएम (CM Nitish Kumar On Tamil Nadu Violence) ने मान लिया है. अब कल पटना से एक प्रतिनिधि मंडल तमिलनाडु जाएगा .जो तमिलनाडु हिंसा की हकीकत से पर्दा उठाएगा.