विवाहिता को तांत्रिक ने बनाया बंधक, गांव वालों ने पेड़ से उल्टा लटका की पिटाई
Feb 19, 2023, 13:33 PM IST
Viral Video : उदयपुर जिले के झाड़ोल तहसील के ढढावली गांव में एक विवाहिता जंगल में लकड़ी लेने गई ,वहां से वापस नहीं लौटी तो विवाहिता की तलाश शुरू की तो पास ही के गांव सूरजगढ़ में होने की सूचना मिली परिजन व कुछ ग्रामीण सूरजगढ़ पहुंचे तो युवती को एक कमरे में वहां के तांत्रिक युवक द्वारा बंधक बनाकर रखा गया था, ग्रामीण व परिजन विवाहिता को तांत्रिक के साथ अपने गांव ढ़ढावली लेकर पहुंचे, जहां आक्रोशित युवकों ने तांत्रिक की इस हरकत पर उसे पेड़ पर उल्टा लटका कर पिटाई कर दी, पिटाई के बाद युवक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया वीडियो के आधार पर झाडोल पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया.