सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर Tanya Pardazi का महज़ 21 साल की उम्र में निधन

Sep 04, 2022, 19:11 PM IST

Tik Tok Star Tanya Pardazi Death : मौत किस वक्त आ जाये इसका कुछ पता नहीं लगता. ऐसी ही एक खबर मिली है जिसमे बताया जा रहा है की सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर तान्या परदाजी का निधन हो गया है. बताया जा रहा की स्काई डाइविंग के दौरान पैराशूट न खुलने के चलते उनकी जान चली गई. महज़ 21 साल की थी तान्या परदाजी. तान्या के निधन की खबर से उनके चाहनेवाले सदमें में हैं.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link