Kili Paul Bigg Boss 16: जानें किस तंजानिया स्टार ने की Bigg Boss में एंट्री
Oct 05, 2022, 19:00 PM IST
क्लर्स में किली पॉल का घर में आने का प्रोमो जारी हो गया है. इस नये मेहमान का सभी प्रतिभागी स्वागत करते हुआ नजर आ रहे हैं. वहीं किली अपने चिर-परिचित अंदाज में दिख रहे हैं.