Tarkishore Prasad का Lalan Singh पर तंज-`जब Nitish-Lalu को नहीं छोड़ा तो....`
Mon, 17 Oct 2022-3:44 pm,
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ( Tarkishore Prasad ) ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ( Lalan Singh ) के द्वारा पीएम मोदी ( Pm Modi ) को लेकर दिए गए विवादित बयान पर जोरदार हमला बोला है...तारकिशोर प्रसाद ने कहा-'ललन सिंह की बिहार की राजनीति में क्या स्थिति है...ये बताने की जरुरत नहीं है...ललन जी खुद अपने नेता नीतीश कुमार ( Nitish kumar ) और लालू यादव ( Lalu Yadav ) को अपने अभद्र बयानों से नहीं छोड़ते हैं'...देखिए पूरी वीडियो...