सदन से सड़क तक शिक्षक बहाली पर संग्राम, नीतीश सरकार के लिए टेंशन
Jul 11, 2023, 21:33 PM IST
एक तरफ बिहार विधान मंडल का मानसून सत्र चल रहा है तो वहीं दूसरी ओर शिक्षक अभ्यर्थी भी अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरे हुए हैं. मंगलवार को हजारों की संख्या में शिक्षक अभ्यर्थियों ने विधानसभा घेराव करने का आह्वाहन किया. गर्दनीबाग में हजारों की संख्या में शिक्षक अभ्यर्थी धरने पर बैठे. इसके बाद अभ्यर्थी विधानसभा मार्च करने के लिए आगे बढ़े, लेकिन अभ्यर्थियों को आर ब्लॉक गोलंबर पर रोक दिया गया. शिक्षक अभ्यर्थियों को रोकने के लिए पटना के विभिन्न इलाकों में पुलिस बलों की तैनाती की गई थी. इस दौरान पटना के एसएसपी खुद गर्दनीबाग का जायजा लेने भी पहुंचे. इस दौरान बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कहा कि दोनों सदनों में हमारी बात सरकार तक पहुंच गई है.