Bihar के Education Minister से मिलने पहुंचे शिक्षक संगठन के लोग
Aug 25, 2022, 14:59 PM IST
Bihar Education Minister : आज जहां बिहार के शिक्षा मंत्री डॉ. Chandrashekhar ने अभ्यर्थियों से हड़ताल पर न जाने की अपील की, तो वहीं शिक्षक संगठन के नेता भी उनके आवास पर उनसे मिलने पहुंचे, जहां कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई...साथ ही शिक्षक संगठन के नेताओं ने समान काम के बदले समान वेतन की मांग भी रखी...देखिए पूरी ख़बर !