Tej Pradap Yadav इस तरह करेंगे Modi सरकार का सफाया, मीडिया में बताया विपक्षी एकता का प्लान
Jul 20, 2023, 13:00 PM IST
बेंगलुरु में विपक्षी एकता की बैठक के बाद यूपीए गठबंधन का नाम इंडिया कर दिया गया है. गठबंधन के इस नाम को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. इसी बीच बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रदाप यादव ने गठबंधन के इस नाम को सही बताया है. उन्होंने मीडिया से बाद करते हुए कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार का हम लोग सफाया कर देंगे.