Bhagalpur Bridge Collapse: Tej Pradap Yadav ने दिया बड़ा बयान, कहा BJP वाला ही पुल गिराता है
Jun 05, 2023, 21:10 PM IST
बिहार के भागलपुर में अगवानी सुल्तानगंज के बीच गंगा पर बन रहा पुल रविवार को ढह गया. पुल के चार पिलर नदी में समा गए. इस घटना के बाद तेज प्रदाप यादव ने बड़ा बयान दिया है.तेज प्रताप यादव ने कहा कि बीजेपी वाला ही पुल गिराता है. हमारी महागठबंधन की सरकार तो पुल बनाती है. लेकिन बीजेपी वाले का काम अब केवल पुल गिराने का रह गया है. बीजेपी के बारे में सभी जानते है. हम सभी बनाने का काम करते है और बीजेपी वाले केवल तोड़ने का काम करता है. इस बयान के बाद एक बार फिर बिहार में सियासत तेज हो गई है.