स्वास्थ्य मंत्री नही बनने का तेज प्रताप को मलाल, कहा मुझे बनाया गया है जंगल का राजा
Oct 13, 2022, 23:55 PM IST
जहानाबाद में देर रात मखदुमपुर प्रखंड क्षेत्र के मीराबिगहा गांव में एक श्रद्धाजंलि सभा मे शिरकत करने आये तेजप्रताप यादव नौजवानों को संयम में रहने की नसीहत देने लगे. वे कह रहे है कि थोड़ा सी डांट फटकार पर नौजवान फांसी लगा रहे है छत के कूद जाएगा तो छलांग लगा. छलांग लगाने से कोई हनुमानजी नही हो जाइएगा. तेजप्रताप यादव ने कहा कि अपने अंदर में संयम रखना है. संयम रख अपनी लड़ाई लड़नी है.