Tej Pratap ने BJP को बताया धोखेबाज पार्टी
Aug 15, 2022, 20:23 PM IST
बिहार में बीजेपी से अलग हुए नीतीश कुमार ने JDU-RJD सहित सात विपक्षी पार्टियों का महागठबंधन बनने के बाद सीएम पद की शपथ ली है और तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री बने हैं...इन सब के बीच सियासी बयानबाजी लगातार जारी है, तेज प्रताप ने बीजेपी पर वार करते हुए कहा है कि 'बीजेपी धोखेबाज पार्टी है, भगवान राम के पास जो तीर था वो सीएम नीतीश के पास है'...देखिए पूरी ख़बर !