Tej Pratap Vs Shyam Rajak: तकरार पर Tejashwi Yadav बोले- दोनों के बीच कंफ्यूजन था
Oct 11, 2022, 04:44 AM IST
श्याम रजक और तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Vs Shyam Rajak) की तकरार पर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav on Tej Pratap Yadav) ने कहा कि कंफ्यूजन था, दूर कर लिया गया है. वहीं तेजस्वी यादव ने जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) की नाराजगी की बात से इंकार किया है. साथ ही तेजस्वी यादव ने बताया कि लालू यादव (Lalu Prasad Yadav Treatment) इलाज के लिए कल सिंगापुर के लिए रवाना होंगे. तेजस्वी ने कहा कि मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार (Mulayam Singh Yadav Funeral) में शामिल होने सैफई जाउंगा.