तेज प्रताप यादव ने पटना जू में किया उद्घाटन और शिलान्यास, कहा- `मोदी जी को भी दिमाग में आ गया है की Tej Pratap Yadav की तरह काम करना चाहिए`
Feb 19, 2023, 20:22 PM IST
बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री ने संजय गांधी जैविक उद्यान (पटना चिड़ियाघर) में ज़ेबरा क्राल का उद्घाटन किया और हुलोक गिब्बन पिंजरे की आधारशिला रखी. इस दौरान तेज प्रताप यादव ने पटना जू का भी दौरा किया. इस दौरान तेज प्रताप यादव ने कहा कि हमारा वन एवं पर्यावरण विकास लगातार हो रहा है, जो हम कर रहे हैं, जब से हमने यह विभाग संभाला है, हम अच्छे से काम कर रहे हैं. पूरे पर्यावरण विभाग के सभी पदाधिकारियों, अधिकारियों व कर्मचारियों को तमाम लोगों का सहयोग मिल रहा है. इस दौरान तेजप्रताप यादव ने कहा कि बाल्मीकि नगर और जू में जानवर तो सब हैं, जब से हमने पर्यावरण विभाग संभाला है, मोदी जी को भी यह अहसास हो गया है कि हमें तेज प्रताप की तरह काम करना चाहिए.