जमीन के बदले नौकरी मामले में पहली बार तेज प्रताप यादव का नाम आया सामने, 7 अक्टूबर को पेशी
जमीन के बदले नौकरी मामले में राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का नाम पहली बार सामने आया है. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू यादव, तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव सहित कई अन्य पर मनी लॉन्ड्रिंग केस में समन जारी किया है. कोर्ट ने तेज प्रताप यादव को 7 अक्टूबर को पेश होने का निर्देश दिया है. यह मामला 2004-2009 के बीच का है, जब लालू यादव रेल मंत्री थे. आरोप है कि रेलवे में नौकरी के बदले लालू परिवार के नाम पर जमीनें लिखवाई गईं. इस मामले की जांच सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कर रही हैं.