तेजप्रताप यादव पहुंचे RJD कार्यालय...कह दी बड़ी बात
Sep 27, 2022, 08:33 AM IST
Bihar Politics : लालू यादव ( Lalu yadav ) के बडे़ बेटे तेजप्रताप यादव ( Tejpratap Yadav ) अब मंत्री बनने के बाद दूसरी बार राजद के प्रदेश कार्यालय पहुंचे जहां उनका जगदानंद सिंह ने जोरदार स्वागत किया....इस दौरान तेजप्रताप यादव ने कहा कि जिस तरह पार्टी का सदस्यता अभियान चल रहा है, ठीक उसी प्रकार वृक्षारोपण अभियान भी चलेगा....RJD कार्यालय पहुंचकर तेजप्रताप यादव ने पूरे ऑफिस का जायजा लिया...दफ्तर में बने लाइब्रेरी में भी गये जहां एक-एक चीज को बारिकी से देखा...तेजप्रताप ने कहा कि बहुत दिन के बाद वे पार्टी दफ्तर आए हैं यहां आकर बहुत अच्छा लगा.