`भाजपा Nathuram Godse की पार्टी है`, Tej Pratap Yadav का बड़ा बयान
Tej Pratap Yadav On BJP: तेजप्रताप यादव से जब पूछा गया कि राजद के विधायक अजय यादव ने कहा कि भाजपा अयोध्या में बम विस्फोट कर सकती है. इस पर उन्होंने कहा कि 'भाजपा आरएसएस नाथूराम गोडसे की पार्टी है. कुछ भी कर सकती है, जब इन लोगों ने महात्मा गांधी को नहीं छोड़ा, देश को टुकड़े-टुकड़े करने के लिए यह लोग कुछ भी कर सकती है. बिहार की जनता पूरे देश की जनता इन लोगों को देख रही है', इसके बाद उनसे जब पूछा गया कि राम मंदिर का मामला 2024 के चुनाव में मुद्दा बनेगा. इसको उन्होंने कहा कि, 'उनके पास कोई दूसरा मुद्दा है भी नहीं'. देखें वीडियो.