`तेजस्वी CM और नीतीश चाचा बनें PM`, बैद्यनाथ धाम जा रहे राजद समर्थक का दिखा अजब रूप
Jul 16, 2023, 23:22 PM IST
सर पर हेलमेट उसपर लालटेन, बदन पर हरा कपड़ा और लालू यादव ,तेजस्वी यादव व राबड़ी देवी की तस्वीर मनोकामना यह कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बने. यह नजारा सुलतानगंज से बैधनाथ धाम के रास्ते कच्ची कांवड़िया पथ पर दिखा. आज सुलतानगंज से बैधनाथ धाम के रास्ते कच्ची कांवड़िया पथ पर राजद के कट्टर समर्थक सुमित कुमार मिले जो मसौढ़ी के रहने वाले हैं. सुमित डाक बम के रूप में सुलतानगंज से जल लेकर बैधनाथ धाम जा रहे है.