Tejashwi Vs Nityadand Rai: `ठंडा` पर सियासत अब भी गरम, नित्यानंद बोले- तेजस्वी के यही संस्कार
Aug 29, 2022, 10:00 AM IST
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का 'ठंडा करने' वाले बयान पर सियासत अब भी गरम है. अररिया में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand rai) ने कहा कि तेजस्वी केंद्रीय मंत्री को कहते हैं कि ठंडा कर देंगे, यही उनके संस्कार हैं.