10 लाख नौकरी पर Tejashwi Yadav फिर बोले- धैर्य रखिए, अंतिम चरण में है प्रोसेस
Feb 26, 2023, 21:55 PM IST
पूर्णिया में महागठबंधन की रैली (Mahagathbandhan Rally in Purnia) में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav on 10 Lakh jobs ) ने 10 लाख सरकारी नौकरी के वादे को हर हाल में पूरा करने की बात कही. तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव में तो मैंने 10 लाख सरकारी नौकरी का वादा किया था, लेकिन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar on Jobs) ने 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार का वादा कर दिया. धैर्य रखिए आपको जो वचन दिया है उसे पूरा करेंगे. प्रोसेस अंतिम चरण में है, सब होगा. कोई बहकाए तो बहकिएगा मत, सरकार गंभीर होकर काम कर रही है.