सीएम संग तेजस्वी यादव ने किया छठ घाट का निरीक्षण, लौटते ही कहा `हम लोग काम करने वाले हैं`
Nov 14, 2023, 15:11 PM IST
छठ घाट का निरीक्षण कर लौटे तेजस्वी यादव दानापुर नासरीगंज घाट पर कहा तीन दिनों की महापर्व छठ की तैयारी के लिए माननीय नीतीश जी के नेतृत्व में हम लोगों ने छठ घाट का निरीक्षण किया और सभी लोगों को घाटों की विशेष साफ सफाई के लिए कहा गया है. वहीं भाजपा द्वारा यदुवंशी सम्मेलन के आयोजन पर कहा कि उससे कोई फर्क नहीं पड़ता हम लोग काम करने वाले हैं और जनता काम करने वाले के साथ है. जमुई में सब इंस्पेक्टर पर बालू माफियाओं द्वारा ट्रैक्टर से कुचलकर मौत मामले में कहां मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं जानकारी मिलने के बाद कहेंगे.