Tejashwi Yadav ने Assam में भी किया रोजगार का वादा | Assam Assembly Election
Mar 22, 2021, 18:55 PM IST
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) असम में विधानसभा चुनाव (Assam Assembly Election 2021) लड़ रही है. तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सोमवार को तिनसुकिया विधानसभा क्षेत्र में रोड शो और जनसभा किया. तेजस्वी यादव ने असम (tejashwi yadav in assam) में 'पांच गारंटी' की घोषणा की. मजदूरों को 365 रुपया प्रति दिन मजदूरी, असम में 5 लाख युवाओं को रोजगार, 200 यूनिट मुफ्त बिजली, CAA को लागू नहीं होने देना और महिलाओं को प्रति महीने 2 हजार रुपये देने का वादा किया.