Tejashwi Yadav ने bjp से पूछा 2 Crore Jobs का क्या है हाल ?
Aug 15, 2022, 20:04 PM IST
तेजस्वी यादव दिल्ली से 13 अगस्त की शाम पटना लौटे, इस दौरान उन्होने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा...उन्होने कहा 'बीजेपी खुद बताए कितने को नौकरी दी', तेजस्वी ने कहा कि '8 साल की सरकार में 16 करोड़ नौकरी कहां है, हर साल 2 करोड़ नौकरी देने का वादा था'