तेजस्वी यादव ने JDU और BJP पर बोला हमला,कहा-`चोर दरवाजे से घुसकर सरकार बनाने में कामयाब हो गए`
Jun 30, 2022, 09:44 AM IST
AIMIM के चार विधायक आरजेडी ( RJD ) में शामिल हुए इस पर तेजस्वी यादव ने कहा-'यह लोग समय की मांग और विचारधारा के कारण पार्टी में आए है. हम तो विपक्षी दल हैं बीजेपी के सामने हमारी क्या औकात है'.तेजस्वी ने जेडीयू और बीजेपी के रिश्ते पर बोलते हुए कहा-'दोनों लड़ रहे हैं लेकिन एक साथ बने हुए हैं.बिहार की जनता ने तो महागठबंधन को ही चुना था लेकिन कुछ लोग चोर दरवाजे से घुसकर सरकार बनाने में कामयाब हो गए'