मैं खुशनसीब हूं, मुझे ऐसी बहन मिली... किडनी डोनेशन याद कर Tejashwi Yadav हुए भावुक
Feb 04, 2023, 18:44 PM IST
पटना वीमेंस कॉलेज के एनुअल फंक्शन ( Annual Function of Patna Women's College) में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav ) अपनी बहन रोहिणी अचार्य को याद कर भावुक हो गये. तेजस्वी ने अपनी बहन रोहिणी (Tejashwi Yadav on Rohini Acharya) की तारीफ की।. तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं खुशनसीब हूं कि उन्हें रोहिणी जैसी बहन मिली.