तेजस्वी यादव ने मुंगेर में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में की बड़ी घोषणा, कहा- महागठबंधन सरकार में 200 यूनिट बिजली मिलेगी फ्री
सौरभ झा Wed, 04 Dec 2024-8:11 pm,
बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुंगेर में अपने कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के तीसरे चरण की शुरुआत करते हुए एक बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है, तो राज्य की जनता को 200 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी. इस दौरान तेजस्वी ने बिहार सरकार पर बिजली बिल और भूमि सर्वेक्षण को लेकर हमला बोला और कहा कि बिहार में देश की सबसे महंगी बिजली मिलती है, जिससे जनता की जेब पर भारी असर पड़ रहा है. तेजस्वी यादव ने मुंगेर प्रमंडल पर विशेष ध्यान देने की बात भी कही और बताया कि वे राज्य के सभी जिलों में जाकर कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित करेंगे. इसके साथ ही, उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बारे में भी आलोचना की और कहा कि उनकी सरकार में प्रशासनिक भ्रष्टाचार बढ़ रहा है. तेजस्वी ने यह भी कहा कि बिहार में रोजगार और आरक्षण को लेकर भी भाजपा की नीतियां गलत हैं.